भारत 2016 तक सबसे तेज उड्डयन बाजार

भारत 2016 तक सबसे तेज उड्डयन बाजार

नई दिल्ली : इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने गुरुवार को कहा कि भारत 2016 तक दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला दूसरा देश बन जाएगा। आईएटीए ने अपने विमानन उद्योग अनुमान 2012-16 में कहा कि भारत की विकास दर दूसरी सर्वाधिक 13.1 फीसदी चक्रवृद्धि सलाना (सीएजीआर) रहेगी और इसके हवाई यात्रियों की संख्या में 4.93 करोड़ की वृद्धि होगी।

भारत को इस मामले में कजाकिस्तान से पीछे रखा गया है और उसकी सम्भावित विकास दर 22.5 फीसदी सीएजीआर रहने का अनुमान जताया गया है। कहा गया है कि कजाकिस्तान के हवाईयात्रियों की संख्या में 39 लाख की बढ़त होगी, जो 2011 में 22 लाख थी। इस दौर में चीन को हालांकि भारत के पीछे रखा गया है और उसकी सम्भावित विकास दर 10.1 फीसदी बताई गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 20:37

comments powered by Disqus