'भारत 8-9 फीसदी वृद्धि हासिल कर सकता है' - Zee News हिंदी

'भारत 8-9 फीसदी वृद्धि हासिल कर सकता है'

संयुक्त राष्ट्र: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि देश में अगले दो दशक तक आठ से नौ फीसद तक आर्थिक वृद्धि हासिल करने की क्षमता है और इस लक्ष्य को हासिल करने में उसे अनुकूल वैश्विक परिवेश का समर्थन हासिल होगा।

 

संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा में यहां विश्व अर्थव्यवस्था और वित्तीय स्थिति पर हुई एक उच्चस्तरीय परिचर्चा के दौरान अहलूवालिया ने कहा कि 2008 के वित्तीय संकट से पहले पांच साल तक भारतीय अर्थव्यवस्था औसतन नौ फीसद वृद्धि हासिल कर रही थी। संकट के बाद वृद्धि दर धीमी पड़कर सात फीसद से कुछ अधिक रही।

 

अहलूवालिया ने कहा ‘हमारा मानना है कि भारत में अगले 20 साल तक आठ से नौ फीसद वृद्धि हासिल करने की क्षमता है और यह काम वह सभी को साथ लेकर समावेशी तरीके से कर सकता है।’ उन्होंने कहा ‘घरेलू स्तर पर इस लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में कई चुनौतियां हैं लेकिन हमारा मानना है कि हम ऐसा कर सकते हैं।’
अहलूवालिया ने कहा ‘वैश्विक हालात यदि अनुकूल रहते हैं तो भारत को काफी मदद मिलेगी और इस काम में हम दूसरों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा ‘वृद्धि में लचीलापन आने से यह संकेत मिलता है कि विकासशील देशों में आगे बढ़ने के पास मजबूत मानवीय और संस्थागत क्षमता है। ये अर्थव्यवस्थाएं औद्योगीकृत देशों से अलग नहीं बल्कि उनसे मजबूती से जुड़ी हैं लेकिन इन अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की संभावनायें कहीं बेहतर हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 18, 2012, 15:09

comments powered by Disqus