Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 21:54

नई दिल्ली : विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने मंगलवार को कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर दो साल बाद वैश्विक संकट के पूर्व स्तर. 8.5 प्रतिशत से 9 प्रतिशत पर लौट सकती है।
बसु ने यहां कहा कि यह कठिन समय है लेकिन दो साल बाद भारत को 8.5 से 9 प्रतिशत की वृद्धि दर पर लौटना चाहिए। हमारे हिसाब से यह संभव है।
वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे बसु युवा रोजगार के संबंध में आयोजित किए जा रहे एक सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हुए हैं। यह सम्मेलन विश्व बैंक द्वारा आयोजित किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 21:54