Last Updated: Friday, August 23, 2013, 22:07

नई दिल्ली : भारत एवं इराक ने एक व्यापक ऊर्जा सहयोग समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। इसके तहत एक ईरानी तेल क्षेत में उत्खनन के लिए 13 साल पुराने अनुबंध को अमली जामा पहनाया जाएगा। इस क्षेत्र में अनुमानत: 64.5 करोड़ बैरल का तेल भंडार है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा इराक के प्रधानमंत्री नौरी अल मलिकी के बीच व्यापक द्विपक्षीय बातचीत के बाद कुल मिलाकर चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये जिनमें यह ऊर्जा समझौता भी शामिल है। दोनों नेताओं ने इराक में भारतीय निवेश सहित रणनीति द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘हमारे ऊर्जा व्यापार संबंधों को रणनीतिक भागीदारी में बदला जाना चाहिए जिसमें तेल उत्खनन में संयुक्त उप्रकम शामिल हैं।’
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने कृषि, जल संसाधन प्रबंधन, दवा, हेल्थकेयर तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सहयोग बढाने पर सहमति जताई है। सिंह ने कहा, ‘हम अपने आतंकवाद रोधी तथा आसूचना सहयोग को भी मजबूत बनाने पर सहमत हुए हैं। पश्चिम एशिया तथा उत्तर अ्रफीका में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता हमारे दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 22:07