भारत-ओमान के बीच BSL की सीधी सेवा - Zee News हिंदी

भारत-ओमान के बीच BSL की सीधी सेवा

दुबई : बालाजी शिपिंग लाइंस (बीएसएल) ने अगले माह की शुरुआत से गुजरात के मुंदड़ा बंदरगाह से ओमान के सोहर बंदरगाह के लिए सीधी सेवा शुरू करने की घोषणा की है। बालाजी शिपिंग ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप ऑफ कंपनीज की इकाई है।

 

कंपनी की जहाजरानी सेवा एजीएस ने 2011 में परिचालन शुरू किया था। यह ग्राहकों को भारतीय उपमहाद्वीप, सउदी अरब और इराक के लिए संयुक्त अरब अमीरात के जेबल अली के जरिये संपर्क उपलब्ध कराती है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सोहर बंदरगाह के लिए सीधी सेवा ग्राहकों की बढ़ती जरूरत को पूरा करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 16:48

comments powered by Disqus