भारत और चीन में आर्थिक नरमी के संकेत: ओईसीडी

भारत और चीन में आर्थिक नरमी के संकेत: ओईसीडी

भारत और चीन में आर्थिक नरमी के संकेत: ओईसीडी
लंदन : शोध संस्थान ओईसीडी ने कहा है कि जहां एक तरफ भारत और चीन में आर्थिक नरमी देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ दुनिया के अधिकतर विकसित देशों में वृद्धि की गति मंद हुई है। यूरो क्षेत्र में ऋण संकट तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि नरम होने के बीच तेजी से आर्थिक वृद्धि के रास्ते पर अग्रसर भारत और चीन नरमी की चपेट में हैं।

मुख्य रूप से विकसित देशों का संगठन आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का आकलन ऐसे समय आया है, जब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर दिया है। मूडीज के अनुसार दक्षिण एशियाई देश की आर्थिक वृद्धि इस साल 5.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

ओईसीडी ने यह भी कहा कि जून के लिये आर्थिक गतिविधियों का सूचकांक कंपोजिट लीडिंग इंडीकेटर्स (सीएलआई) बताता है कि भारत समेत अधिकतर गैस-ओईसीडी देशों में नरमी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 22:45

comments powered by Disqus