Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 10:49
नई दिल्ली : विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए भारत ने वर्ष 2012-13 के दौरान इस खाड़ी देश से तेल आयात में 11.1 फीसदी की कमी करने का फैसला किया है। राज्यसभा में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने कहा ,वर्ष 2012-13 में ईरान से कच्चे तेल के आयात की मात्रा 155 लाख टन तय की गई है।
सिंह ने एक लिखित जवाब में कहा कि वर्ष 2010-11 और 2011-12 में ईरान से भारतीय कम्पनियों ने क्रमश: 185 लाख और 174.4 लाख टन कच्चे तेल का आयात किया था।
भारत कुल जरूरत का 80 फीसदी तेल का आयात करता है और उसमें से 12 फीसदी का आयात ईरान से करता है। ईरान भारत को तेल की आपूर्ति करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन अमेरिका ईरान से तेल आयात घटाने का दबाव लगातार बना रहा है। अमेरिका को संदेह है कि शांतिपूर्ण कार्यक्रम के नाम पर ईरान परमाणु हथियार बना रहा है।
इससे पहले भारत ने कहा था कि ईरान से तेल आयात में कटौती के बारे में तुरंत कोई फैसला नहीं किया जा सकता क्योंकि भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईरान से आयात जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 16:20