Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 08:30
नई दिल्ली : अमेरिका और यूरोप में मंदी की आशंका के बावजूद सितंबर, 2011 में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 36.3 प्रतिशत बढ़कर 24.8 अरब डालर रहा। सितंबर की निर्यात वृद्धि अपने आप में अच्छी मानी जा सकती है पर यह चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-सितंबर के छह माह की औसतन 52 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है।
सितंबर, 2010 में देश से 18.2 अरब डालर का निर्यात किया गया था। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि सितंबर में देश का आयात भी 17.2 प्रतिशत बढ़कर 34.5 अरब डालर रहा जिससे व्यापार घाटा 9.7 अरब डालर का रहा।
सितंबर में निर्यात की वृद्धि दर अगस्त के मुकाबले कम है, लेकिन अमेरिका और यूरोप में ऋण संकट को देखते हुए इसे जबरदस्त कहा जा सकता है। अगस्त में निर्यात वृद्धि दर 44.2 प्रतिशत थी। वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कुल निर्यात 290 से 300 अरब डालर पर पहुंच सकता है।
अप्रैल-सितंबर के दौरान देश का निर्यात 52 प्रतिशत बढ़कर 160 अरब डालर का रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 105.2 अरब डालर का था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इंजीनियरिंग क्षेत्र में 103 प्रतिशत, पेट्रोलियम एवं आयल ल्युब्रिकेंट में 53 प्रतिशत, रत्न एवं आभूषण में 23 प्रतिशत, सिले सिलाए वस्त्र में 32 प्रतिशत और समुद्री उत्पादों के निर्यात में 48 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 14:49