भारत का निर्यात अप्रैल में 24.16 अरब डॉलर

भारत का निर्यात अप्रैल में 24.16 अरब डॉलर

भारत का निर्यात अप्रैल में 24.16 अरब डॉलरनई दिल्ली : देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत बढ़कर 23.16 अरब डालर के बराबर पहुंच गया। इसी दौरान आयात 10.9 प्रतिशत बढ़कर 41.95 अरब डालर रहा। अप्रैल 2012 में निर्यात 23.7 अरब डालर और आयात 37.8 अरब डालर के बराबर था।

वाणिज्य सचिव एस आर राव ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बार अप्रैल में व्यापार घाटा (निर्यात पर आयात का आधिक्य) बढ़कर 17.8 अरब डालर रहा।

राव ने कहा कि खास कर सोने का आयात उंचा रहने से चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में व्यापार घाटा ज्यादा रहा। अप्रैल 2013 में सोने और चांदी का आयात 138 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डालर हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.1 अरब डालर था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 14:28

comments powered by Disqus