Last Updated: Friday, December 30, 2011, 15:24
मुंबई : भारत का विदेशी निवेश जुलाई सितंबर 2011 तिमाही में बढ़कर 109.1 अरब डालर हो गया। रिजर्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारत की त्रैमासिक अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति में कहा है, आलोच्य तिमाही में विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश 2.9 अरब डालर बढ़कर सितंबर के अंत तक 109.1 अरब डालर हो गया।
इसी दौरान देश की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियां 434.7 अरब डालर हो गई’ जबकि पूर्व तिमाही की तुलना में इसमें 4.1 अरब डालर की गिरावट आई। रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वित्तीय देनदारियां भी आलोच्य तिमाही में 16.7 अरब डालर घटकर 659.6 अरब डालर रह गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 20:54