भारत की 4 शेयर ब्रोकिंग कंपनियों पर यूएस में जुर्माना

भारत की 4 शेयर ब्रोकिंग कंपनियों पर यूएस में जुर्माना

भारत की 4 शेयर ब्रोकिंग कंपनियों पर यूएस में जुर्मानान्यूयार्क : अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भारत की चार शेयर ब्रोकिंग फर्मों एंबिट कैपिटल, एडलविस फाइनेंसियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंसियल और मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज पर वहां पंजीकरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में 18 लाख डालर (करीब 10 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार ये फर्में मामला रफादफा करने के लिए जुर्माना भरने पर सहमत हो गई है। सिक्यूरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने एक बयान में कहा कि उसने एंबिट कैपिटल, एडलविस फाइनेंसियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंसियल और मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज लिमिटेड पर अभियोग तय किया था।

नियामक ने कहा कि कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के संघीय शेयर बाजार कानून के मुताबिक एसईसी के पास पंजीकरण कराए बगैर अमेरिका में संस्थागत निवेशकों को सेवाएं दीं। चारों कंपनियां एक साथ ‘एसईसी के साथ अरोप के निपटान के एवज में 18 लाख डालर के भुगतान पर सहमत हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 14:25

comments powered by Disqus