भारत की रेटिंग फिलहाल स्थिर रहेगी: मूडीज

भारत की रेटिंग फिलहाल स्थिर रहेगी: मूडीज

भारत की रेटिंग फिलहाल स्थिर रहेगी: मूडीज ग्रेटर नोएडा : वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने आज कहा कि भारत की वित्तीय साख का परिदृश्य स्थिर है और अगले 12 से 18 महीने तक इसमें किसी प्रकार का खास बदलाव आने की संभावना नहीं है। मूडीज के सावरेन रेटिंग कार्य के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख विश्लेषक (भारत) अत्सी सेठ ने एडीबी की सालाना बैठक के मौके पर कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत का परिदृश्य स्थिर है। अगले एक से डेढ़ साल के दौरान रेटिंग के मोर्चे पर किसी प्रकार के उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है। इस साल जनवरी में मूडीज ने भारत की सावरेन क्रेडिट रेटिंग को बीएए3 पर कायम रखा था। यह स्थिर परिदृश्य के साथ निवेश ग्रेड की रेटिंग है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 18:43

comments powered by Disqus