भारत की वृद्धि दर 2012 में 6.1 फीसदी रहेगी: IMF

भारत की वृद्धि दर 2012 में 6.1 फीसदी रहेगी: IMF

भारत की वृद्धि दर 2012 में 6.1 फीसदी रहेगी: IMFवाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 0.7 प्रतिशत घटाकर 6.1 फीसद कर दिया है। वैश्विक आर्थिक स्थिति खराब होने के मद्देनजर आईएमएफ ने वृद्धि दर का अनुमान घटाया है। आईएमएफ द्वारा किसी देश की वृद्धि दर के अनुमान में यह सबसे बड़ी कटौती है।

आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य के अपडेट में 2013 के लिए भी भारत की वृद्धि दर के अनुमान को इसी अंतर से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है।

आईएमएफ ने 2012 के लिए वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को 3.6 से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। वहीं 2013 के लिए वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को 4.1 से घटाकर 3.9 प्रतिशत किया गया है।

जहां तक उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का सवाल है अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने इनकी वृद्धि दर के अनुमान को तीन माह पूर्व के अनुमान से 0.1 फीसद घटाकर 2012 के लिए 5.6 फीसद किया है।

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने इससे पहले पिछले सप्ताह चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7 से घटाकर 6.5 फीसद किया था।

आधिकारिक अनुमानों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में देश की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत :चौथाई फीसद उपर या नीचे: रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 23:41

comments powered by Disqus