'भारत की वृद्धि दर 7-8 फीसदी रहेगी' - Zee News हिंदी

'भारत की वृद्धि दर 7-8 फीसदी रहेगी'



नई दिल्ली : वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी बार्कलेज कैपिटल ने का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था की सालाना वृद्धि अगले तीन से पांच साल के दौरान सात से आठ फीसदी रहेगी। यह देश की संभावनाओं के हिसाब से कम है।

 

योजना आयोग 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान नौ फीसदी की सालाना वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
बार्कलेज कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया, हमें उम्मीद है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक वृद्धि चक्र के और मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो भारत की औसत आर्थिक वृद्धि दर अगले तीन से पांच साल में सात से आठ फीसदी के बीच रहेगी।

 

हालांकि यह दर ठीक दिखती है लेकिन यह भारत की वृद्धि की संभावनाओं को देखते हुए कम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बाजार में सेवा क्षेत्र का बोलबाला है और अथव्यवस्था घरेलू खपत पर बहुत अधिक निर्भर है। ऐसे में सेवा और अन्य क्षेत्रों के बीच का असंतुलन और बढ़ने की संभावना है।

 

सेवा क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 55 फीसद का योगदान करते हैं। बार्कलेज के मुताबिक अगले पांच साल में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की रुकावटें कुछ क्षेत्रों में कम होने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 7, 2011, 22:41

comments powered by Disqus