भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया - Zee News हिंदी

भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया


नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को वर्ष 2012 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया। आईएमएफ ने जनवरी में आर्थिक विकास दर का अनुमान सात फीसदी धोषित किया था। वाशिंगटन स्थित आईएमएफ ने कहा कि उसने भारत के संदर्भ में अपनी विकास की सम्भावना कम दिखाई है। उसने कहा कि ऐसा सुधारों में कमी एवं ढांचागत कारणों को देखते हुए किया गया है। इन कारणों से निवेश की गति सुस्त हुई है।

 

आईएमएफ ने हालांकि, वर्ष 2013 के लिए घोषित अपने अनुमान 7.3 प्रतिशत में बदलाव नहीं किया है। आईएमएफ के आंकडों के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2011 में 7.1 फीसदी तक बढ़ी। आईएमएफ ने कहा कि प्रशासन के बारे में चिंता और परियोजनाओं को मंजूरी देने में सरकार की शिथिलता ने व्यापार की धारणाओं को कमजोर किया है। इससे निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अपनी एशिया-प्रशांत आर्थिक सम्भावना रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि उम्मीद है कि एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्था वर्ष 2012 में छह प्रतिशत की दर से विकास करेगी।

 

आईएमएफ की यह रिपोर्ट ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत एवं चीन के नेतृत्व में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाएं वर्ष 2013 में 6.5 फीसदी की दर तक पहुंच जाएंगी। कुआललम्पुर में शुक्रवार को रिपोर्ट जारी होने के मौके पर आईएमएफ के एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख अनूप सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के नीति-निर्माताओं के समक्ष गैर-मुद्रास्फीतिक विकास को बढ़ाने की चुनौती है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 20:55

comments powered by Disqus