Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 19:17
नई दिल्ली : बैंकिंग संस्थान सिटीग्रुप की एक रपट के अनुसार अच्छे मानसून की उम्मीद तथा जिंसों की कीमतों में नरमी के चलते भारत के लिए निवेशकों की धारणा में सुधार हो रहा है। रपट के अनुसार हालांकि, राजनीतिक अनिश्चितता तथा सुधारों के कार्यान्वयन की प्रगति को लेकर चिंता बनी हुई है। इसके अनुसार भारतीय आस्तियों (इक्विटी, दरों और विदेशी मुद्रा बाजार) में निवेश करने वाले यूरोप के लगभग 40 संस्थागत निवेशकों की राय सकारात्मक है।
सिटीग्रुप के अनुसार निवेशकों की राय इस बात की पुष्टि करती है कि भारत को लेकर धारणा में सुधार हो रहा है। इस संदर्भ में मुद्रास्फीति में गिरावट तथा राजकोषीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बढ़ी उम्मीद का ज्रिक किया गया है। सिटीग्रुप के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक तीन मई को नीतिगत ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 19:17