भारत के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी श्रीलंकन एयरलाइंस

भारत के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी श्रीलंकन एयरलाइंस

न्यूयॉर्क : श्रीलंकन एयरलाइंस ने इस साल के अंत तक भारत के लिए अपनी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 48 से बढ़ाकर 60 करने का फैसला किया है। एयरलाइंस के चेयरमैन निशांता विक्रमसिंघे ने बताया एशियाई क्षेत्र कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण गंतव्य है और इसे प्राथमिकता से लिया जाता है।

विक्रमसिंघे ने यहां संयुक्त राष्ट्र में श्रीलंका की स्थायी प्रतिनिधि पलिथा कोहोना द्वारा दिए गए भोज के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत कर रहे थे। विक्रमसिंघे ने बताया, प्रति सप्ताह भारत के लिए अभी हमारी 48 उड़ाने हैं, जबकि 2014 तक हम इन्हें बढ़ाकर 60 तक पहुंचाएंगे। 2015 तक भारत के लिए हमारी प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 70 तक पहुंचाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि पर्यटक पश्चिम एशिया और पूर्वी देशों के लिए जाने के लिए कोलंबो आते हैं। अब हमारी योजना कोलंबो को एक विशेष पर्यटक गंतव्य बनाने की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 14:31

comments powered by Disqus