भारत के वृद्धि दर अनुमान को घटा सकती है मूडीज - Zee News हिंदी

भारत के वृद्धि दर अनुमान को घटा सकती है मूडीज

नई दिल्ली: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आने वाले दिन चुनौती भरे होंगे और वह वित्त वर्ष 2011-12 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.5 फीसद कर सकती है।

 

मूडीज एनालिटिक्स की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमें अगले वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को सात से घटाकर 6.5 फीसद करना पड़ सकता है।’ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6.9 प्रतिशत रह गई है। यह पिछले दो साल का वृद्धि दर का सबसे निचला आंकड़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में औसत वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही है। 2010-11 में आर्थिक वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही थी।

 

मूडीज ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था उंची ब्याज दरों की वजह से संघर्ष कर रही है, पर इसके बावजूद महंगाई को कम करने का मकसद पूरा नहीं हो पाया है। पिछले साल दिसंबर से महंगाई की दर 9 फीसद से उपर बनी हुई है।

 

भारतीय उद्योग जगत का कहना है कि उंची ब्याज दरों की वजह से नया निवेश प्रभावित हुआ है, जिससे औद्योगिक वृद्धि की रफ्तार घटी है। मूडीज ने कहा है, ‘यह कहना कठिन है कि किसी समय अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार आ सकता है, क्योंकि अभी यूरोपीय संकट का पूरा असर नहीं दिखा है।’ वित्तीय क्षेत्र के समूह सिटीग्रुप ने पिछले सप्ताह 2011-12 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 फीसद किया था।   (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 4, 2011, 11:11

comments powered by Disqus