Last Updated: Monday, March 11, 2013, 09:38

वाशिंगटन/नई दिल्ली : मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) एवं अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष अजय बंगा के नेतृत्व में शीर्ष अमेरिकी उद्यमियों का एक दल अमेरिका भारत व्यापार में तेजी लाने और उसे 100 अरब डालर के बिंदु से आगे ले जाने के उद्देश्य से राजधानी दिल्ली पहुंचा।
बंगा के नेतृत्व में यूएसआईबीसी के निदेशक मंडल की यह वार्षिक यात्रा इस वर्ष महत्वपूर्ण है क्योंकि वे दिल्ली और मुम्बई के अपने पारंपरिक स्थलों से आगे बढ़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निमंत्रण पर लखनउ भी जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल विकास समर्थक एजेंडा को आगे बढ़ाएगा, जिसने अमेरिका-भारत के दो तरफा व्यापार को 100 अरब बिंदु से आगे बढ़ाया है। दोनों देशों के व्यापार को 500 अरब डालर तक पहुंचाने का अगला लक्ष्य बनाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 09:38