Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 14:46
नई दिल्ली : भारत के सेवा क्षेत्र में सितंबर महीने में और तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग समूह एचएसबीसी का सर्विस पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) सितंबर महीने में 55.8 हो गया जो अगस्त में 55 था। यह सूचकांक नवंबर 2011 से ही 50 से ऊंचा बना हुआ है, जिसे इस क्षेत्र में कारोबारी गतिविधियों में विस्तार का संकेत माना जा सकता है।
एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री लीफ एस्केसेन ने कहा कि मजबूत मांग के चलते सितंबर में सेवा क्षेत्र में अच्छी तेजी दर्ज की गई। इस सर्वेक्षण के अनुसार आलोच्य महीने में सेवा क्षेत्र को कई नए आर्डर मिले जो कि बीते सात महीने में सबसे अधिक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:46