Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 15:28
इस्लामाबाद : विश्व बैंक ने कहा कि है पाकिस्तान यदि भारत को व्यापार में सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश (एमएफएन) का दर्जा देता है तो उसे ही फायदा होगा। विश्व बैंक ने यह भी सुझाव दिया है कि दोनों देशों को बिजली पारेषण और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए।
अखबार द न्यूज की खबर के मुताबिक विश्व बैंक ने 293 पन्नों की रपट में नवाज शरीफ सरकार के लिए 12 सुधारों की सूची पेश की है इनमें भारत को एमएफएन का दर्जा देने और भारत से बिजली का आयात करने का सुझाव है। रपट का शीषर्क है- ‘पाकिस्तान दी ट्रांसफार्मेटिव पाथ’।
विश्व बैंक ने 20 अगस्त को कहा था कि उसने उसने पाकिस्तान के लिए एक आर्थिक ज्ञापन और 16 क्षेत्रों के बारे में नीतिगत टिप्पणियों का सेट शरीफ सरकार को विचार हेतु सौपा है। इस दस्तावेज में कहा गया है, ‘भारत के साथ बिजली शुल्क व्यवस्था के तहत बिजली पारेषण लाइन बनाने से दोनों देशों को फायदा होगा। दोनों देशों के बीच छह से 12 महीने में 1,000 मेगावाट क्षमता की पारेषण लाइन तैयार की जा सकती है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 15:28