Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 13:23
दुबई : विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने अनुमान जताया है कि अगले 20 साल में 34,000 नए विमानों के लिए 4,500 अरब डालर का बाजार होगा जिसमें भारत और चीन सहित अन्य उभरते बाजारों की प्रमुख भूमिका होगी। बोइंग 2012 करेंट मार्केट आउटलुक के मुताबिक, विमानन बाजार में बजट विमानन कंपनियों का आकार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि ये कम किराए के साथ बाजार को प्रोत्साहित कर रही हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि चीन, भारत एवं अन्य उभरते बाजारों में जबरदस्त विकास अगले 20 साल में विमानों की डिलीवरी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 13:23