Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 22:13
नई दिल्ली : भारत और जर्मनी 365 करोड़ रुपए की ऋण सुविधा के लिए करार पर आज दस्तखत किए। यह ऋण ओडिशा में शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए है। आवास एवं शहरी विकास विभाग के सचिव इन्जेती श्रीनिवास ने कहा, ‘भारत सरकार तथा केएफडब्ल्यू के बीच करार से राज्य में शहरी बुनियादी ढांचे के वित्त पोषण का नया अध्याय शुरू हो गया है।’
केएफडब्ल्यू जर्मनी सरकार के स्वामित्व वाला विकास बैंक है। ऋण करार, वित्त करार, परियोजना करार तथा अलग करार कुल चार करारों पर दस्तखत किए गए। श्रीनिवास ने कहा कि करार के तहत केएफडब्ल्यू 5 करोड़ यूरो का ऋण उपलब्ध कराएगा। साथ ही वह 25 लाख यूरो का तकनीकी सहायता अनुदान उपलब्ध कराएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 22:13