Last Updated: Friday, December 2, 2011, 09:57
नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को बताया कि जून 2011 तक भारत का विदेशी रिण 316.9 अरब डालर था। लोकसभा में ए सेम्मलई के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा कि भारत का विदेशी रिण मार्च 2011 के अंत तक 306.5 अरब डालर था जो जून 2011 के अंत तक बढ़कर 316.9 अरब डालर दर्ज किया गया है।
मंत्री ने कहा, ‘भारत पर 316.9 अरब डालर के कुल विदेशी ऋण में दीर्घावधि रिण 248.4 अरब डालर और अल्पावधि ऋण 68.5 अरब डालर है।’ मीणा ने कहा कि भारत सरकार की विवेकपूर्ण विदेशी ऋण प्रबंधन नीति दीर्घावधि एवं अल्पावधि रिण की निगरानी करने, लंबी अवधि में पूर्ण होने वाले रियायती शर्तो के सरकारी ऋण जुटाने, विदेशी वाणिज्यिक उधारों को विनियमित करने और अनिवासी भारतीय जमाराशियों पर ब्याज दरों को युक्ति संगत बनाने पर जोर देती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 15:27