Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 23:43
लाहौर : भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार में खुलापन आने के साथ ही दोनों देशों के बीच साझा मुद्रा के चलन पर जोर दिया जा रहा है। पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के एक नेता ने दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने के लिये साझा मुद्रा की जरूरत बताई है।
भारत के साथ व्यापार में अब तक नकारात्मक सूची में शामिल करीब 1200 वस्तुओं पर लगी रोक दिसंबर तक हट जाएगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार में तेजी आएगी। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता जहांगीर बद्र ने शुक्रवार को लाहौर प्रेस क्लब में आयोजित भारत और पाकिस्तान के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘दिसंबर में ठीक 1,209 उत्पादों में भारत के साथ व्यापार पर लगी रोक समाप्त हो जाएगी। अब तक ये सामान व्यापार की नकारात्मक सूची में शामिल हैं।’
उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है कि पाकिस्तान और भारत अमेरिकी डालर, ब्रिटिश पाउंड और यूरो के दबाव को कम करने और द्विपक्षीय कारोबार को बढ़ाने के लिए साझा मुद्रा पेश करने पर विचार करें। लाहौर प्रेस क्लब, चंडीगढ़ प्रेस क्लब और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में करीब 40 भारतीय पत्रकारों ने हिस्सा लिया जो फिलहाल तीन दिन की पाकिस्तान यात्रा पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 20, 2012, 23:42