भारत, ब्रिटेन ने दोहरा कराधान बचाव संधि में किया संशोधन

भारत, ब्रिटेन ने दोहरा कराधान बचाव संधि में किया संशोधन

भारत, ब्रिटेन ने दोहरा कराधान बचाव संधि में किया संशोधनलंदन : भारत और ब्रिटेन ने अपने कर अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान प्रदान और साझीदारी के प्रावधानों को दुरुस्त करने के लिए दोहरा कराधान बचाव संधि में संशोधन वाले प्रोटोकॉल पर दस्तखत किए हैं।

संधि में संशोधन से भारत और ब्रिटेन के निवासियों के लिए कर स्थिरता सुनिश्चित होगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे भारत और ब्रिटेन के बीच निवेश, प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं का प्रवाह बढ़ेगा।

प्रोटोकॉल पर कल ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त जैमिनी भगवती और ब्रिटेन के वित्त मंत्रालय के अधिकारी डेविड गाउके ने हस्ताक्षर किए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 13:49

comments powered by Disqus