भारत में 2 अरब डॉलर निवेश की यूएई की पेशकश

भारत में 2 अरब डॉलर निवेश की यूएई की पेशकश

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में आधारभूत संरचना विकास में दो अरब डॉलर के निवेश की पेशकश की है। शर्मा ने लोकसभा में लिखित बयान में कहा कि इस साल फरवरी में भारत-यूएई संयुक्त निवेश कार्य दल की पहली बैठक में यह प्रस्ताव मिला।

उन्होंने कहा कि बैठक में दोनों देशों में आपसी निवेश को बढ़ावा देने से सम्बंधित मुद्दों और दोनों देशों में मौजूदा निवेश से सम्बंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यूएई ने भारत में आधारभूत संरचना में निवेश के लिए दो अरब डॉलर का आवंटन करने का प्रस्ताव रखा। कार्य दल की अबू धाबी में बैठक 18 फरवरी को हुई थी, जिसकी सह अध्यक्षता शर्मा ने राजकुमार शेख हामिद बिन जाएद अल नाहयान के साथ की थी।

उन्होंने कहा कि (बैठक में) यह फैसला किया गया कि दोनों देशों की सरकारें मौजूदा निवेश से सम्बंधित मुद्दों के तेजी से समाधान और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय निवेश के अवसरों में सहयोग देगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 21:46

comments powered by Disqus