भारत में 22,000 माइक्रा, सनी कारें वापस लेगी निसान

भारत में 22,000 माइक्रा, सनी कारें वापस लेगी निसान

भारत में 22,000 माइक्रा, सनी कारें वापस लेगी निसाननई दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान ब्रेकिंग प्रणाली में त्रुटि के चलते भारत में अपनी छोटी कार माइक्रा और सेडान कार सनी की 22,188 कारें वापस मंगाएगी और इन कारों में खामियों को दूर करेगी।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी निसान मोटर इंडिया जून, 2012 और मार्च, 2013 के बीच बनाई गई कारों को वापस मंगाएगी।

निसान मोटर इंडिया की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘निसान अफ्रीका, एशिया, यूरोप, भारत (22,188), लातिन अमेरिका और कैरेबियाई व पश्चिम एशिया बाजारों में स्वेच्छा से करीब 67,089 माइक्रा और सनी वाहनों को वापस मंगा रही है।’
हालांकि, उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 19:52

comments powered by Disqus