भारत में 6,000 डालर में कार नहीं बेचेगी टोयोटा

भारत में 6,000 डालर में कार नहीं बेचेगी टोयोटा

टोक्यो : टोयोटा ने उन खबरों का आज खंडन किया कि कंपनी भारत में कम कीमत की कारें पेश करेगी जिनकी कीमत लगभग 6,000 डालर के आस पास होगी। जापानी की इस प्रमुख वाहन कंपनी ने असाही शिंभुन में प्रकाशित रपटों को यह कहते हुए खारिज किया है, ऐसी कोई योजना नहीं है। रपट में कहा गया था कि कंपनी वहां औसत दाम की कारों के बढते बाजार में अपना स्थान बनाने के लिए सस्ते दाम की कार ला सकती है।


अखबार की रपट में कहा गया था कंपनी कम कीमत वाला एक नया वाहन बना सकती है और वह 2016 तक इस खंड में उतर सकती है।


टोयोटा भार में इटिओस बेचती है जिसका मूल्य 10,000 डालर है। कम कीमत की करों में टाटा मोटर्स की नैनो (2,900 डालर) में बिकती है। टोयटा विश्व की प्रमुख कार कंपनी है। इसने 2015 तक अपनी आधी कमाई उभरते बाजारों से करने का लक्ष्य रखा है। 2010 में इसकी आय में ऐसे बाजारों का योगदान 40 प्रतिशत था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 24, 2012, 13:22

comments powered by Disqus