भारत में आईफोन 5सी को मिलेगी आईफोन 4 तथा 4एस से टक्कर

भारत में आईफोन 5सी को मिलेगी आईफोन 4 तथा 4एस से टक्कर

नई दिल्ली : विश्लेषकों का मानना है कि एप्पल के नये आईफोन 5सी को कंपनी के ही 4 सीरीज के फोनों से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है क्योंकि ये फोन लगभग एक ही कीमत दायरे में आएंगे। कैलिफोर्निया स्थित एप्पल आईफोन 5सी को अमेरिका, चीन, जापान तथा अन्य देशों में 20 सितंबर को पेश करेगी। यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईफोन 5सी को किसी भी अन्य आईफोन से अधिक रंगीला करार दिया है।

इस फोन के भारत में इस साल के आखिर तक आने की संभावना है हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। विश्लेषकों का मानना है कि भारत में यह प्रीमियम उत्पाद होगा। गार्टनर के प्रधान अनुसंधान विश्लेषक अंशुल गुप्ता ने कहा, आईफोन 5सी भारत में सबसे सस्ता एप्पल हैंडसेट नहीं होगा। इसे आईफोन4 तथा 4एस से प्रतिस्पर्धा मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि नये फोन के साथ एप्पल अपने मार्जिन को बचाने की कोशिश कर रहा है।

आईडीसी इंडिया के कंट्री हेड जयदीप मेहता ने कहा, आईफोन 5सी का मूल्य 30,000 से 35000 रुपए हो सकता है। यह कोई कम कीमत वाला उत्पाद नहीं है। एप्पल को भारतीय बाजार में इसे सोच विचार कर पेश करना चाहिए।केपीएमजी इंडिया के पार्टनर (टेलीकाम प्रेक्टिस) जयदीप घोष ने कहा, आईफोन 5सी कोई आमजन (मास) का फोन नहीं है। यह हाईएंड स्मार्ट फोन है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:23

comments powered by Disqus