Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 15:18
नई दिल्ली : भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को रोजाना 10,000 फिशिंग हमलों का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी कास्पर्सकी ने यह बात कही है। फिशिंग एक प्रकार की इंटरनेट धोखाधड़ी है जिसमें अपराधी किसी लोकप्रिय साइटर की जाली कॉपी (कोई ईमेल सेवा, इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट) बनाते हैं और प्रयोगकर्ताओं को इन वेब पेजों की ओर आकषिर्त करते हैं। इस्तेमालकर्ता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती और वे अपनी सूचना इस पर डाल देते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में पिछले साल प्रतिदिन औसतन 1.02 लाख फिशिंग हमले हुए। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘2012-13 में दुनियाभर में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 1,02,100 फिशिंग हमले झेलने पड़े। रूस में प्रतिदिन 19,000, अमेरिका में 12,000, भारत में 10,000, जर्मनी में 6,000, फ्रांस में 3,000 और ब्रिटेन में 3,000 फिशिंग हमले हुए।’’ रिपोर्ट में बताया गया है कि 2011-12 में यह आंकड़ा सिर्फ 52,000 का था। इसमें से 12,000 फिशिंग हमले रूस में, 5,000 अमेरिका में, 4,000 भारत में, 3,000 जर्मनी में, 2,000 फ्रांस में और ब्रिटेन में 1,000 हमले हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 15:18