भारत में ऑडी कार की बिक्री बढ़ी - Zee News हिंदी

भारत में ऑडी कार की बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली: लक्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया की नवंबर माह की बिक्री 66.02 प्रतिशत के इजाफे के साथ 425 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 256 कारें बेची थीं।

 

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल जनवरी से नवंबर की अवधि में उसकी बिक्री 83.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 5,117 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,791 इकाई रही थी।

 

कंपनी ने कहा है कि उसने 11 माह में ही सालाना बिक्री लक्ष्य को पार कर लिया है।

 

ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने कहा कि पहले 11 माह में शानदार प्रदर्शन के बूते इस साल एक बार फिर से हम लक्ष्य से आगे रहेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 5, 2011, 16:32

comments powered by Disqus