भारत में और निवेश करेगी मर्सिडीज बेंज

भारत में और निवेश करेगी मर्सिडीज बेंज

नई दिल्ली : लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज भारतीय परिचालन में अपना निवेश 2014 तक बढ़ाकर 850 करोड़ रुपए पहुंचाएगी। कंपनी ने देश में और मॉडलों को असेंबल करने की तैयारी की है। कंपनी की भारतीय इकाई मर्सिडीज बेंज इंडिया का एक असेंबली संयंत्र महाराष्ट्र के चाकन में स्थित है जहां वह परिचालन का विस्तार करने पर 600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर रही है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ पीटर टी. होनेग ने एक बयान में कहा, ‘850 करोड़ रुपए निवेश से हमें अपना उत्पादन व परिचालन क्षमता मजबूत करने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा कि इस निवेश से मर्सिडीज बेंज इंडिया भविष्य के लिए खुद को तैयार कर सकेगी। हम भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित हैं।’ इस समय, मर्सिडीज बेंज इंडिया भारत में सी क्लास, ई क्लास और एस क्लास सेडान कारों को असेंबल करती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 19:48

comments powered by Disqus