Last Updated: Monday, August 27, 2012, 09:16

नई दिल्ली : सुजुकी मोटर कॉर्प के अध्यक्ष ओसामू सुजुकी ने कहा कि जपानी कार निर्माता यह कंपनी भारत में निवेश को प्रतिबद्ध है।
हालांकि, ओसामू ने अपनी सहयोगी कंपनी मारूति सुजुकी के मानेसर संयंत्र में हिंसा के कारण का पता लगाने में लगे वक्त पर चिंता जाहिर की। बीते 22 अगस्त को भारत पहुंचने के बाद से हरियाणा और गुजरात के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद ओसामू ने संवाददाताओं को बताया कि जापान की सुजुकी की न तो भारत से जाने की कोई योजना है और न ही मानेसर में उत्पादन रोकने की।
हम यहां बीते 30 सालों से हैं। पिछले 18 जुलाई को मानेसर स्थित संयंत्र में हुई हिंसा के कारण का पता लगाने में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए ओसामू ने कहा कि मैंने मारूति सुजुकी प्रबंधन से पूछा, क्या कारण का पता लगाने में कुछ ज्यादा ही वक्त नहीं लग रहा? यूनियन के 12 कार्यकारी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। मारुति सुजुकी का उनसे संपर्क करना असंभव सा है, हमारे पास कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि संयंत्र में हुई हिंसा में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को जान गंवानी पड़ी थी। मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 09:14