भारत में निवेश से रोजगार सृजन, किसानों को फायदा: वालमार्ट

भारत में निवेश से रोजगार सृजन, किसानों को फायदा: वालमार्ट

भारत में निवेश से रोजगार सृजन, किसानों को फायदा: वालमार्टनयी दिल्ली : अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट ने आज कहा कि कंपनी द्वारा भारत के खुदरा क्षेत्र में किए गए निवेश से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे तथा किसानों के लिए व्यापार के अवसर बढेंगे। वालमार्ट के अध्यक्ष (एशिया) स्काट प्राइस ने एक बयान में यह दावा किया।

इसमें कहा गया है, वालमार्ट द्वारा निवेश से खुदरा तथा निर्माण क्षेत्र के रोजगार पैदा होंगे, सामुदायिक विकास को बल मिलेगा तथा छोटे व मझौले किसानों तथा स्थानीय एसएमई के लिए व्यापार के अवसर बढेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों को कम कीमतों पर अच्छी पेशकश कर सकती है जिससे जहां उनकी बचत होगी तथा वे और बेहतर जीवन जी सकेंगे। प्राइस ने इसके साथ ही बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के कदम की सराहना की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 23:22

comments powered by Disqus