Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 06:52
लंदन : आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि भारत में 1990 के दशक के बाद से आय में असमानता तेजी से बढ़ी है।
भारत, चीन, अर्जेंटीना, ब्राजील, इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे उभरते देशों में असमानता ढांचा और इससे जुड़ी नीतिगत चुनौतियों पर जारी रपट में ओईसीडी ने यह उल्लेख किया है। 34 देशों के इस संगठन का वैश्विक उत्पादन में 60 प्रतिशत से अधिक योगदान है।
ओईसीडी ने कहा, ‘ब्राजील, इंडोनेशिया और कुछ मामलों में अर्जेंटीना ने पिछले 20 वर्षों में असमानता घटाने में उल्लेखनीय प्रगति की है। वहीं इसके उलट, चीन, भारत, रूस व दक्षिण अफ्रीका में असमानता बढ़ी है।’ भारत एक ऐसा देश है जहां इस दौरान ‘असमानता’ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 12:22