भारत में यूट्यूब को `आदत` बनाना चाहती है गूगल

भारत में यूट्यूब को `आदत` बनाना चाहती है गूगल

भारत में यूट्यूब को `आदत` बनाना चाहती है गूगलमुंबई : सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कहा है कि वह अपनी वीडियो सेवा यूट्यूब को भारत में दैनिक आदत बनाना चाहती है। यूट्यूब के निदेशक गौतम आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूट्यूब की सामग्री को और मजबूत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।

यूट्यूब को यहां हर महीने 5.5 करोड़ विशिष्ट उपयोक्ता देखते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत इस सेवा का मोबाइल फोन पर इस्तेमाल करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 11:25

comments powered by Disqus