भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का आईफोन-5

भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का आईफोन-5

भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का आईफोन-5ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: एप्पल ने अपना आईफोन-5 आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। शुक्रवार से आईफोन-5 भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

16जीबी वाले वर्जन की कीमत 45,500, 32जीबी वर्जन की कीमत 52,500, 64 जीबी वर्जन की कीमत 59,500 रखी गई है। यानी इस फोन को लेने के लिए आपको कम से कम 45 हजार रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन जीएसएम और सीडीएमए दोनों में उपलब्ध है। यह 2जी,3जी और 4जी को सपोर्ट करता है।

इस फोन में एप्पल की डिजाइन की हुई एक चिप लगी है। ये चिप इस फोन को बाकी पिछले मॉडलों के मुताबिक दोगुना शक्तिशाली बनाती है। आईफोन-5 में आईफोन-4 की तरह आठ मेगापिक्सल का ही कैमरा लगा है। आईफोन-5 और उसके साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर के जरिए कम रोशनी में पहले से ज्यादा अच्छी तस्वीरें खींजी जा सकेंगी। पूरी तरह से ग्लास और अल्युमिनियम से बने होने की वजह से आईफोन-5 बेहद हल्का और पतला है।

यह आईफोन-4 के मुकाबले 20 फीसदी हल्का है। पहले के आईफोन के मुकाबले हर चीज को कॉम्पैक्ट करने की कोशिश की गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 एमपी सेंसर है। एप्पल का दावा है कि नए आइफोन की इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है। नए आइफोन का डिस्पले भी आधा इंच बढ़ाकर 4 इंच किया गया है। इस आईफोन की स्क्रीन पहले से बड़ी है। इसमें यूजर आसानी से ज्यादा एप्लिकेशन देख सकते हैं। एप्पल का कहना है कि उसके पुराने फोन्स में ए-5 चिप होती थी। ए-6 चिप की स्पीड पहले से दोगुनी हो जाती है।

First Published: Friday, November 2, 2012, 13:16

comments powered by Disqus