भारत में विमानन कारोबार के नियम विचित्र : टोनी फर्नांडीज

भारत में विमानन कारोबार के नियम विचित्र : टोनी फर्नांडीज

नई दिल्ली : देश में प्रस्तावित नई एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने भारत में एयरलाइनों को घरेलू स्तर पर परिचालन पांच साल की सेवा पूरा करने के बाद ही विदेशी मार्गों पर उड़ान की छूट की अनुमति देने की नीति को ‘विचित्र’ बताया है।

एयरएशिया समूह के सीईओ टोनी फर्नांडीज ने कहा, ‘ये विचित्र नियम हैं कि आप पांच साल पहले विदेशी मार्गों के लिए उड़ान नहीं भर सकते। इस नियम का कोई तुक नहीं है। यह भारतीय विमानन कंपनियों के लिए घाटे की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मलेशिया में एक विमान वाली कंपनी के तौर पर भारत के लिए उड़ान भर सकता हूं। भारत अकेला ऐसा देश है जहां इस तरह का नियम है।’

फर्नांडीज ने कहा कि भारतीय विमानन उद्योग ने सरकार को अर्थव्यवस्था के लिए विमानन का महत्व बताने के वास्ते ‘कोई अच्छा काम नहीं किया है। ‘यह शर्मनाक है कि भारत में कई साल गुजर चुके हैं। इस क्षेत्र में नई विमानन कंपनियों ने क्या काम किया है, यह देखने वाली बात है। भारत ने निहित स्वार्थों के चलते बहुत कुछ गंवाया है, भले ही उसके पास प्रतिभा है और यहां आर्थिक गतिविधियां हैं।’

‘निहित स्वार्थों’ का क्या अर्थ है, यह पूछे जाने पर फर्नांडीज ने कहा, ‘बहुत से लोगों का इसमें निहित स्वार्थ है क्योंकि वे यह नहीं सोचते कि भारत के लिए क्या आवश्यक है। यहां दूरसंचार क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई है। सरकार को लोगों को यह बताना चाहिए कि विमानन क्षेत्र उनकी भलाई के लिए है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 17:24

comments powered by Disqus