Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 10:58
नई दिल्ली : आकाश टेबलैट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने आज कहा कि इस टेबलैट की असेंबलिंग तथा प्रोग्रामिंग भारत में ही की जा रही है। कंपनी का कहना है कि आकाश के कुछ मुख्य हिस्से ही चीन से मंगवाए जा रहे हैं।
डेटाविंड ने एक बयान में कहा, `आईआईटी के लिए पहले 10,000 टेबलैट तथा उपयोगिता के लिहाज से हमने मदरबोर्ड तथा किट अपने चीनी उप ठेकेदार के कारखाने में बनवाए। अंतिम असेंबलिंग तथा प्रोग्रामिंग भारत में ही हुई।` कंपनी का कहना है कि चीन से कलपुर्जों की खरीद के लिए उसने सरकार से मंजूरी ली थी।
डेटाविंड ने कहा कि शुरआती डिवाइसों की असेंबलिंग तथा प्रोग्रामिंग दिल्ली व अमृतसर में हमारे कारखानों में हुई। आकाश के नए संस्करण को 11 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पेश किया था। बयान में कहा गया है, `10,000 के पहली खेप आईआईटी को भेजी जा चुकी है। हम उनके लिए 20,000 की दूसरी खेप दो सप्ताह में देंगे।` (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 10:58