Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 21:31
नई दिल्ली : चीन ने आज भारत को आश्वस्त किया कि वह बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिये दक्षिण एशियाई देश से औषधि तथा कृषि जैसे क्षेत्रों से आयात बढ़ाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा।
ब्रुनेई की तीन दिवसीय यात्रा पर गये वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने चीन के वाणिज्य मंत्री गोओ हुचेंग से मुलाकात की और भारत से औषधि, कृषि उत्पादों, भैंस का मांस तथा आईटी सेवाओं के आयात के लंबित अनुरोध की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, चीन के मंत्री ने शर्मा को आश्वासन दिया कि साम्यवादी देश बढ़ते व्यापार अंसुतलन को पाटने के लिये भारत से आयात बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेगा। दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा करीब 40 अरब डालर है।
यहां अगस्त 2012 में संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक में शर्मा ने चीन के वाणिज्य मंत्री को इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में कार्ययोजना पेश की थी। शर्मा के हवाले से आधिकारिक बयान में कहा गया है, अगर इसे क्रियान्वित किया जाता है तो चीन के साथ व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 21:31