भारत-स्विट्जरलैंड के बीच कर संधि लागू - Zee News हिंदी

भारत-स्विट्जरलैंड के बीच कर संधि लागू

जिनेवा-नई दिल्ली. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संशोधित कर समझौता लागू हो गया है. इसके बाद भारत जनवरी 2011 से काले धन और कर अपवंचन से संबंधित मामलों पर विशेष सूचना मांग सकेगा.

 

स्विट्जरलैंड के साथ यह समझौता ऐसे वक्त में लागू हुआ है जब काला धन का मुद्दा भारत में राजनीतिक परिचर्चा का केंद्र बना हुआ है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि मंगलवार से उनकी शुरू हो रही ‘जनचेतना यात्रा’ में वह इस मुद्दे को उठाएंगे.

स्विट्जरलैंड के वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘भारत के साथ पुनरीक्षित दोहरा कराधान संधि लागू हो गया है.’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 11, 2011, 14:04

comments powered by Disqus