Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 18:46
पोर्ट ऑफ स्पेन : भारतीय मूल के अर्थशास्त्री ज्वाला रामबरन (45) त्रिनिदाद एवं टोबैगो के केंद्रीय बैंक के अगले गवर्नर होंगे। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने इस पद पर उनकी नियुक्ति की है।
रामबरन सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने केंद्रीय बैंक को आत्मनिर्भर बनाने का वादा किया है। वह इवार्ट विलियम्स का स्थान लेंगे।
रामबरन इस पद पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले भारतीय मूल के विंस्टन डूकेरन केंद्रीय बैंक के गवर्नर नियुक्त हुए थे। उन्होंने वर्ष 1995 से 2001 के बीच प्रधानमंत्री बासुदेव पांडेय के कार्यकाल में अपनी सेवाएं दी थी।
रामबरन हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के हॉवर्ड केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से एक्जक्यूटिव एंड फाइनेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्नातक हैं। उन्होंने आईएमएफ (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) इंस्टीट्यूट और फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयार्क में भी प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि ली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:46