भारती एयरटेल कतर फाउंडेशन को बेचेगी 5 फीसदी हिस्सेदारी-Bharti Airtel to sell 5% stake for Rs 6800 cr to Qatar Foundn

भारती एयरटेल कतर फाउंडेशन को बेचेगी 5 फीसदी हिस्सेदारी

भारती एयरटेल कतर फाउंडेशन को बेचेगी 5 फीसदी हिस्सेदारीनई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह दोहा की कतर फाउंडेशन एंडाउमेंट (क्यूएफई) को 6800 करोड़ रपए (1.26 अरब डालर) में अपनी पांच फीसद हिस्सेदारी बेचेगी। इसके तहत भारती 19.98 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने कतर फाउंडेशन एंडाउमेंट (क्यूएफई) के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत भारती एंडाउमेंट को 1,99,870,006 नए शेयर जारी करेगी जो कंपनी की पांच फीसद हिस्सेदारी के बराबर होगा।

समझौते के मुताबिक एंडाओमेंट भारती के 1,99,870,006 नए शेयर 340 रपए प्रति शेयर के आधार पर 1.26 अरब डालर (6,796 करोड़ रपए) में खरीदेगा।

भारती के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने एक बयान में कहा कि मुझे अपने शेयधारकों की सूची में एक और उच्च गुणवत्ता वाले दीर्घकालिक संस्थागत निवेशक का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। इस समझौते से कतर और भारत के बीच पहले से ही गहरे आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध को और मजबूती मिलेगी। बयान में कहा गया कि इस निवेश के संबंध में गोल्डमैन साक्स एंडाओमेंट का इकलौता वित्तीय परामर्शक था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 12:54

comments powered by Disqus