Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 05:54
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2011-12 की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 22 प्रतिशत घटकर 1,011 करोड़ रुपए रहा। ब्याज में वृद्धि तथा 3जी नेटवर्क शुरू करने में हुए खर्च के कारण कंपनी का लाभ घटा है।
यह लगातार आठवीं तिमाही है जब भारती एयरटेल के मुनाफे में कमी दर्ज की गई है। भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2010-11 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,303 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इस खबर के बाद कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 3.15 प्रतिशत गिरकर 367 रुपये पर आ गया। भारती ने कहा कि 3जी नेटवर्क शुरू करने के लिये अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसे 164 रुपये खर्च करने पड़े हैं वहीं शुद्ध ब्याज लागत बढ़कर 116 करोड़ रुपये रही।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 11:25