भारती एयरटेल खरीदेगी वारिद बांग्लादेश की शेष 30 फीसदी हिस्सेदारी

भारती एयरटेल खरीदेगी वारिद बांग्लादेश की शेष 30 फीसदी हिस्सेदारी

भारती एयरटेल खरीदेगी वारिद बांग्लादेश की शेष 30 फीसदी हिस्सेदारीनई दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज कहा कि वह बांग्लादेश की वारिद टेलीकाम की 30 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी जिससे यह कंपनी उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन जाएगी। भारती ने जनवरी 2010 में धाबी ग्रुप की बांग्लादेश में पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वारिद टेलीकाम की 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

भारती ने आज बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘भारती एयरटेल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी भारती एयरटेल होल्डिंग्स (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड और वारिद समूह के बीच एक करार हुआ था जिसके तहत एयरटेल बांग्लादेश लिमिटेड में वारिद की बाकी 30 फीसदी हिस्सेदारी भारती खरीदेगी।’ कंपनी ने कहा कि इस सौदे से एयरटेल बांग्लादेश लिमिटेड की शत प्रतिशत हिस्सेदारी भारती के पास पहुंच जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 16:53

comments powered by Disqus