Last Updated: Monday, July 8, 2013, 14:08

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि उसने 6,796 करोड़ रुपये का ऋण उतार दिया है। यह भुगतान कतार फाउंडेशन एंडोमेंट को बेची गई पांच फीसदी हिस्सेदारी से मिली राशि से किया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऋण चुकता किए जाने से उनका बैलेंस शीट बेहतर स्थिति में पहुंच जाएगा।
बयान में कहा गया है कि जून 2013 में भारती एयरटेल ने पांच फीसदी हिस्सेदारी कतार फाउंडेशन एंडोमेंट को बेची थी। इसके तहत कम्पनी ने 19,98,70,006 नए शेयर हस्तांतरित किए थे, जिसके लिए 6,796 करोड़ रुपये मूल्य तय किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 14:08