Last Updated: Friday, February 8, 2013, 13:47

नई दिल्ली : एक बड़े सांगठनिक फेरबदल के तहत दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने कारोबार को आठ खंडों में विभाजित कर दिया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह मनोज कोहली को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था। कंपनी ने कल कहा था कि वह अपने परिचालन को मौजूदा तीन क्षेत्रीय हब से आठ हब में बांट रही है। ये हब नए बनाए गए पद निदेशक (बाजार परिचालन) अजय पुरी को रिपोर्ट करेंगे। पुरी संयुक्त प्रबंध निदेशक और भारत में सीईओ नामित गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी में उक्त बदलाव एक मार्च से लागू होंगे। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि संगठन का नया डिजाइन संगठन को बेहतर तरीके से जुड़ाव वाला बनाने के लिए किया गया है। विभिन्न दूरसंचार सर्किलों को मिलाकर हब बनाया जाएगा।
अन्य बदलावों के तहत मौजूदा परिचालन निदेशक (पश्चिम एवं वितरण) रघुनाथ मांडवा को
निदेशक (उपभोक्ता अनुभव) नियुक्त किया गया है। वह भी विट्टल को रिपोर्ट करेंगे। एयरटेल के सीएमओ (बिजनेस) नजीब खान अब सीईओ (होम्स एंड आफिस) का पदभार संभालेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 13:47