भारती एयरटेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी

भारती एयरटेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी

भारती एयरटेल विश्व की चौथी सबसे बड़ी मोबाइल सेवा कंपनी नई दिल्ली : दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली भारती एयरटेल विश्व में चौथी सबसे बड़ी मोबाइल फोन ऑपरेटर बनकर उभरी है जिसके दुनियाभर में 25 करोड़ से अधिक फोन कनेक्शन हैं।

विश्लेषक फर्म वायरलेस इंटेलिजेंस के मुताबिक, 68.30 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन के साथ चाइना मोबाइल शीर्ष पायदान पर बनी हुई है, जबकि 38.68 करोड़ कनेक्शन के साथ वोडाफोन दूसरे और 25.18 करोड़ कनेक्शन के साथ अमेरिका मोविल ग्रुप तीसरे पायदान पर है।

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारती एयरटेल 25 करोड़ कनेक्शन के साथ चौथे और टेलीफोनिका ग्रुप 24.35 करोड़ फोन कनेक्शन के साथ पांचवे पायदान पर है।

इसके अलावा,चीन की ही चाइना युनिकान छठे पायदान पर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष 10 कंपनियों में भारती एयरटेल अकेली ऐसी कंपनी है जिसने रैकिंग में सुधार दर्ज किया। उसका कनेक्शन साल दर साल 13 प्रतिशत बढ़ा जिससे उसने टेलीफोनिका को पीछे छोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 20:24

comments powered by Disqus