Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 14:26

नई दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में क्वालकॉम की सभी चारों ब्रांडबैंड वायरलेस सेवा (बीडब्ल्यूए) इकाइयों में अपनी दो- दो फीसद की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इसके साथ ही अब यह चारों कंपनियां भारती एयरटेल की अनुषंगी कंपनियां बन गई हैं।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारती एयरटेल ने आज क्वालकॉम एपी की सभी चार बीडब्ल्यूए कंपनियों में अपनी दो-दो फीसद की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इससे पहले 24 मई 2012 को भारती एयरटेल और क्वालकॉम ने इस आशय के समझौते की घोषणा की थी, जिसके तहत भारती, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और केरल सर्किल में 4जी सेवा प्रदान करने का लाइसेंस हासिल करने वाली क्वालकॉम की चारों इकाइयों की 49 फीसद हिस्सेदारी खरीद ली थी।
इन इकाइयों में दो प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के साथ अब ये कंपनियां भारती एयरटेल की अनुषंगी कंपनी की श्रेणी में आ गई हैं। क्वालकॉम में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बाद बंबई शेयर बाजार में भारती एयरटेज का शेयर 2.34 फीसद की तेजी के साथ 301.15 रपये पर पहुंच गया। क्वालकॉम की बीडब्ल्यूए इकाइयों में अधिग्रहण के बाद अब सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल को देश के कुल आठ सर्किल में उच्चगति वाली ब्रांडबैंड सेवाएं प्रदान कर सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 14:26